दस मोटरसाइकिलों के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार, इन्होंने पार्क को बना रखा था गोदाम

दस मोटरसाइकिलों के साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार, इन्होंने पार्क को बना रखा था गोदाम


देव श्रीवास्तव

लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं। शातिर बदमाश चोरी की मोटरसाइकिलों को शहर के बाहर स्थित मनोरंजन पार्क के जंगल में छुपाते थे। यह खुलासा पुलिस ने गुरुवार दोपहर किया।



पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय वाहन चोरों संदीप पुत्र मनोहर लाल निवासी ग्राम मुड़िया मिश्र कोतवाली गोला व कलीमुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र रहमत अली निवासी करनपुर निबहा थाना प्रधान को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ महेवागंज बाजार से गुरुवार को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर शहर के बाहर स्थित इंदिरा मनोरंजन पार्क के जंगल से चोरी की गई अन्य आठ मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं, साथ ही दो चेचिस भी बरामद हुए हैं। मोटरसाइकिलों को चुराकर यह उनके पुर्जे बाजार में अवैध रूप से बेचते थे। इनका यह बड़ा कारोबार है। इन दोनों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी खीरी द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई।

Comments