सीतापुर- वीडियो- भाजपा विधायक ने सांसद को कहा भौजाई तो बिगड़ गई बात

वीडियो- भाजपा विधायक ने सांसद को कहा भौजाई तो बिगड़ गई बात




अभिषेक श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

सीतापुर- भाजपा विधायक द्वारा भरी मीटिंग में महिला सांसद को शायराना अंदाज में भौजाई कहा गया। जिसके बाद महिला सांसद ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए खुद को विधायक जी की बड़ी बहन बता दिया। ऐसे में भरी महफिल में लोग ठहाके लगाने लगे। दरअसल इन विधायक और सांसद के विवाद का यह पहला मामला नहीं है। दोनों के बीच इससे पहले भी विवाद हो चुका है जो कहीं न कहीं सामने आ ही जाता है।

यहां देखें वीडियो



दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य ने एक मीटिंग बुलाई थी जिसमें भाजपा से धौरहरा सांसद रेखा वर्मा और भाजपा से महोली विधायक शशांक त्रिवेदी अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। धौरहरा सांसद रेखा वर्मा मंच पर जिस वक्त अपना संबोधन पढ़ रही थीं। उस दौरान विधायक जी का भी नाम उनके संबोधन में आया जिसके बाद विधायक जी ने शायराना अंदाज में कह डाला "न कमरा जान पाता है न तन्हाई समझती है, कहां देवर का दिल अटका है यह सिर्फ भौजाई समझती है"। बस इसी शायरी के बाद सांसद रेखा वर्मा ने विधायक जी को नसीहत दे डाली और उन्होंने कहा कि मैं आपकी भौजाई नहीं आपकी बड़ी बहन हूं। जिसके बाद लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।


 दरअसल इन दोनों के बीच विवाद का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी दोनों के समर्थकों के बीच भरी सभा में हाथापाई तक हो चुकी है। उस विवाद के बाद से दोनों एक दूसरे से दूर रहते थे। मीटिंग में भी एक दूसरे से दूर ही बैठते थे। यह एक ऐसा मौका था जहां पर सांसद जी ने विधायक जी के पास बैठने की बात कही जिसके बाद मामला शेरो शायरी तक पहुंच गया था। हालांकि गनीमत रही कि विवाद ज्यादा नहीं बढ़ा और दोनों के समर्थक उग्र नहीं हुए, वरना एक बार फिर पुरानी घटना दोहराई जा सकती थी। फिलहाल दोनों के बीच हुए इस विवाद का एक छोटा सा वीडियो वायरल हुआ है जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


आप हमें और अधिक पढ़ें, लाइक करें, शेयर करें और फॉलो करें।

Comments