कलाकारों ने लखनऊ में फिल्म सिटी बनाने की शुरू की मांग

कलाकारों ने लखनऊ में फिल्म सिटी बनाने की शुरू की मांग



उत्तर प्रदेश मोशन पिक्चर एसोसिएशन का नोएडा में फिल्मसिटी के निर्णय पर विरोध


देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में फ़िल्म सिटी का मुद्दा अक्सर कलाकारों के बीच चर्चा में बना रहता है चाहे वह माया सरकार हो अखिलेश सरकार विगत कई वर्षों से फ़िल्म सिटी बनने की घोषणा होती रहती है । अखिलेश सरकार में बाकायदा उन्नाव, कानपुर के आस पास जमीन भी देखी गयी लेकिन बात कागज पर उकेरी गयीं और कागज पर ही खत्म हो गयी लेकिन फ़िल्म सिटी को पंख नही लग पाए फिलहाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिल्मी दुनिया के लोगो का डेरा पड़ा हुआ है जो स्थानीय कलाकारों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं और कलाकार भी इसी उम्मीद में बैठा था लखनऊ शहर में जल्द फ़िल्म सिटी बनेगी तो उसे मुंबई औऱ दिल्ली की तरफ रुख नही करना पड़ेगा लेकिन हुआ उसकी आशाओंं के विपरीत जब उसे मालूम हुआ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोयडा और उसके आस पास फ़िल्म सिटी बनाने की योजना बन रही है यह खबर जैसे ही राजधानी के कलाकारों को मिली तो उनके मन मे निराशा के भाव उत्पन्न हो गए। और अपनी मन की व्यथा को सोशल मीडिया पर उकेरना शुरू कर दिया। 


उत्तर प्रदेश मोशन पिक्चर एसोसिएशन के सदस्य मोहित पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश मोशन पिक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता की माने तो मुख्यमंत्री जी ने फ़िल्म सिटी  नोयडा औऱ उसके आस पास बनाने की जो घोषणा उन्होंने की है उस पर पुनर्विचार करना चाहिए लखनऊ राजधानी है फ़िल्म सिटी का विकल्प जनेश्वर मिश्रा पार्क हो सकता है। फ़िल्म सिटी राजधानी के अतिरिक्त कहीं और बनती है तो फ़िल्म निर्माता उत्तर प्रदेश की तरफ रुख नही करेगा वहीं उत्तर प्रदेश मोशन पिक्चर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष नंदन का कहना है कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए ऐसे तो उत्तर प्रदेश से कलाकारों का पलायन राजधानी से हो जाएगा और वह अपना ठिकाना नोयडा,दिल्ली में बना लेंगे ऐसे में सरकार कलाकारों के लिए यदि फिक्रमंद है तो राजधानी में फ़िल्म सिटी बनाने के लिए विचार करना चाहिए अन्यथा कलाकार सड़क से संसद तक आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। वहीं उत्तर प्रदेश मोशन पिक्चर एसोसिएशन के महासचिव मुकेश वर्मा का कहना है कि सरकार अपने निर्णय पर पुनः विचार कर ले अन्यथा कलाकार सड़को पर उतरने के लिए मजबूर होगा।


Comments