बीमारी के चलते शारीरिक रूप से अपंग हुई बच्ची के इलाज के लिए बढ़ाएं अपने हाथ
गरीबी के चलते पिता नहीं करा पा रहा है अपनी बच्ची का इलाज
चाइल्डलाइन संस्था के फॉलोअप के बाद आगे आई कई संस्थाएं।
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। बीमारी के बाद शारीरिक रूप से अपंग हुई एक बच्ची के इलाज के लिए चाइल्डलाइन संस्था आगे आई है। जिसके बाद कई अन्य संस्थाओं ने भी इस बच्ची के परिवार की आर्थिक मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं।
अलीगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किशोरीपुरवा पोस्ट कंचनपुर मुड़िया निवासी कालर मुकेश कुमार द्वारा चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना दी गई कि उनकी 11 वर्षीय बेटी रामगुनी को कुछ समय पहले अचानक तेज बुखार आया था। डॉक्टर को दिखाने के बाद पता चला कि उसे दिमाग की बुखार है। जिसके बाद उनकी बेटी कोमा में चली गई। कुछ समय इलाज के बाद जब वह कोमा से बाहर आई तो शारीरिक रूप से अपंग हो चुकी थी, परंतु गरीब परिवार के पास उसके इलाज के लिए पैसे नहीं है। जिसके बाद चाइल्डलाइन ने परिवार की आर्थिक मदद की, वहीं अन्य संस्थाओं से भी संपर्क साधा। जिसके फलस्वरूप जिला प्रोबेशन अधिकारी, व संरक्षण अधिकारी, इंटरनेशनल खत्री महासभा ग्रुप खीरी, रोट्रेक्ट क्लब खीरी, इनरव्हील क्लब संस्था की अध्यक्ष मधु गुप्ता द्वारा भी परिवार को आर्थिक सहायता दी गई है, साथ ही संस्था द्वारा यह भी अपील की गई है कि जो लोग भी इस बच्ची और गरीब परिवार की मदद करना चाहते हैं वह उपरोक्त पते या चाइल्डलाइन संस्था के माध्यम से इस गरीब परिवार की आर्थिक मदद कर सकते हैं। साथ ही अन्य जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन के मोबाइल नंबर 9415 7968114 सहित टोल फ्री नंबर 1098 पर भी कॉल कर सकते हैं।
ऐसी बेहतरीन खबरों को पाने के लिए आप हमें लाइक शेयर और सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment