देवी-देवताओं व राम मंदिर पर अभद्र, अश्लील टिप्पणी करने वाले पर लगा रासुका

देवी-देवताओं व राम मंदिर पर अभद्र, अश्लील टिप्पणी करने वाले पर लगा रासुका



देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हिन्दू देवी-देवताओं व अयोध्या राम मंदिर पर टिप्पणी करने वाले फैयाज मंसूरी पर रासुका के तहत कार्यवाही की गयी है। 

  मामले की जानकारी एसपी खीरी विजय ढुल ने देते हुए बताया कि पांच अगस्त को सोशल नेटवर्किं साइट फेसबुक के माध्यम से थाना मोहम्मदी के मोहल्ला बाजारखुर्द कस्बा निवासी फैयाज मंसूरी पुत्र बन्ने मंसूरी द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं व राम मंदिर पर अभद्र व अश्लील टिप्पणी वायरल की गयी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने उपरोक्त युवक को आठ अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था, इसके बाद भी क्षेत्रीय जनता व हिन्दू समाज में युवक के प्रति खासी नाराजगी थी। जिसे लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। लोक व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर जिलाधिकारी की अनुमति के बाद फैयाज मंसूरी पर 17 सितम्बर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।

Comments