लखीमपुर खीरी: जमीनी विवाद के चलते चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट

जमीनी विवाद के चलते चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट



देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। जमीनी विवाद के चलते हुए विवाद के बाद एक चाचा ने अपने भतीजे को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार चाचा ने अपने कबूलनामे में अपना जुर्म स्वीकारा है।

 


शुक्रवार दोपहर बाद प्रेसवार्ता में एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया कि गोला कोतवाली क्षेत्र के कस्बा व मोहल्ला लक्ष्मीनगर निवासी कुलदीप बाजपेई के पिता रामलाखन बाजपेई ने दो शादियां की थी, पहली पत्नी कटोरी देवी व दूसरी सरोजा देवी है। कटोरी देवी के तीन लड़के हैं, वहीं सरोजा देवी का एक लड़का कुलदीप बाजपेई है। रामलाखन अपनी पहली पत्नी कटोरा देवी के साथ रहते है। रामलाखन द्वारा करीब साठ बीघा जमीन अपनी दूसरी पत्नी व कुलदीप बाजपेई की मां सरोजा देवी को दी गयी थी। फिर भी कुलदीप बाजपेई असंतुष्ट था, जमीनी विवाद को लेकर सौतेले भाइयों में 17 सितम्बर की शाम को वाद-विवाद हुआ था, जिसके बाद कुलदीप बाजपेई ने अपने भतीजे विजय कुमार बाजपेई (25) पुत्र अमन बाजपेई को देर रात गोली मार दी। जिसे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी कुलदीप बाजपेई को गिरफ्तार कर घटनास्थल से एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया है।

Comments