हारथस की वाल्मीकि समाज की बिटिया के लिए महादलित परिसंघ ने दी श्रद्धांजली, करी मुआवजे की मांग

हारथस की वाल्मीकि समाज की बिटिया के लिए महादलित परिसंघ ने दी श्रद्धांजली, करी मुआवजे की मांग



देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। चंदन लाल वाल्मीकि राष्ट्रीय महासचिव में वाल्मीकि समाज की हाथरस की बिटिया के लिए श्रद्धांजलि के लिए वाल्मीकि सामाज कैण्डिल जला कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री, कानून मंत्री, प्रमुख सचिव, गृह सचिव व न्याय उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से कलेक्ट्रेट में दिया गया। चंदन लाल वाल्मीकि ने कहा कि वाल्मीकि समाज की हाथरस की बेटी मनीषा के साथ 14 सितम्वर को सामूहिक दुराचार हुआ। मनीषा वाल्मीकि का परिवार बेहद गरीब था इसीलिए उचित इलाज न मिलने से उसकी जान नहीं बच सकी। चंदन लाल वाल्मीकि ने कहा कि पुलिस लेकिन पुलिस ने भी पीडि़त परिवार के साथ समय से इंसाफ नहीं किया। 22 सितम्बर को रेप की धाराएं बढ़ा कर 4 आरोपियों को घटना से 13 दिनों के बाद गिरफ्तार किया गया। आज भी मृतका के परिजनों पर फैसले का दवाब बनाया जा रहा है। परिसंघ ने तीन सूत्रीय मांगें रखीं। कहा गया कि मृतका के परिजनों द्वारा गांव में रह कर मुकद्दमें की पैरवी करना संम्भव नहीं है। इसलिए मृतका के परिजनों को गांंव से शहर में, आवास व आजीविका की व्यवस्था कराना जरूरी है। इसलिए निर्भया फण्ड के तहत बलात्कार की पीडितों की सहायता और उनके पुनर्वास के लिए एक करोड रूपये की आर्थिक सहायता दी जाए। 

नगरपालिका के इस भ्रष्टाचार की खास रिपोर्ट तो जरूर देखें।



दोषियों के लिए सजा जल्दी मिले इसके लिए फास्ट ट्रैक अदालत गठित कर मुकद्दमें की सुनवाई की जाए। जब तक परिवार असुरक्षित महसूस करे तब तक परिवार के सदस्यों व गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस घटना से परिसंघ के पदाधिकारियों में गहरा रोष व लड़कियों की सुरक्षा को लेकर गहरा असंतोष व्याप्त है। इस ओर सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में चंदन लाल वाल्मीकि, श्याम किशोर बेचैन, कुॅवर विकेन्स, कमलेश वाल्मीकि व श्रषभ सहित दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।


आप हमें शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।

Comments