जन समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जन समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री  के नेतृत्व में  एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



शमशाद खान

मोहम्मदी-खीरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद खीरी की सभी तहसीलों पर कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमिता, भ्रष्टाचार व सरकारी उत्पीड़न में वृद्ध, बेहाल किसान, बेरोजगारी आदि के संबंध में महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन पूर्व मंत्री हाजी आरए उस्मानी के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम मोहम्मदी को सौंपा।

इस मौके पर हाजी आर ए उस्मानी ने कहा भाजपा सरकार कोरोना रोक पाने में पूरी तरह असफल हुई है कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार नहीं मिल पा रहा अस्पतालो में मौतें थम नहीं रहीं किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाएं, बुनकर, व्यापारी, छात्र, अल्पसंख्यक सभी बेहाल हैं।



इस मौके पर पूर्व मंत्री हाजी आरए उस्मानी, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मोबीन खान, समाजवादी पार्टी के युवा नेता मोनू यादव, आरिफ गाजी, संदीप यादव, राहुल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments