सीतापुर- मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश



अभिषेक श्रीवास्तव, पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

सीतापुर- सिधौली थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शुबह मुठभेड़ में एक पचास हजार रुपये के इनामी शातिर अभियुक्त मिथुन को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में मिथुन को घायल कर ग्रिफ्तार कर लिया गया।


मुठभेड़ में थानाध्यक्ष अटरिया बाल-बाल बच गए। अपराधी लखनऊ के इंटौंजा थाने में वांछित था। इस ऑपरेशन को थाना अटरिया व थाना सिधौली और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। 


 पुलिस मुठभेड़ के दौरान 50,000/-रुपये का वांछित इनामिया अभियुक्त मिथुन पुत्र बाबू लाल नि0 ग्राम चिडावल थाना टोंक खुर्द जनपद देवास मध्य प्रदेश गिरफ्तार।  अपराधी थाना इटौंजा जनपद लखनऊ में लूट के मुकदमें में वांछित था। जनपद सीतापुर के थाना अटरिया व थाना सिधौली एवम् सर्विलांस टीम पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, जनपद उन्नाव, रायबरेली की स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही। एक अन्य अभियुक्त साजिद पुत्र नवाब नि0 ग्राम झोकर थाना मतसी जनपद उज्जैन मध्य प्रदेश भी गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से एक ट्रक, किया सेल्टास कार, नम्बर प्लेट व नम्बर स्टीकर, लाक कटर, 02 अदद तमंचा, 4 अदद जिन्दा व 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।

Comments