सेल्फ डिफेंस में प्लाईवुड मालिक ने की हवाई फायरिंग

सेल्फ डिफेंस में प्लाईवुड मालिक ने की हवाई फायरिंग 


सरकारी नाली खोलने को लेकर भड़के ग्रामीण


देव श्रीवास्तव पीडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। राजस्व विभाग और पुलिस की मौजूदगी में  महेवागंज में सरकारी नाली खोदी जा रही थी। इसे लेकर ग्रामीण उग्र हो गए और   एक प्लाईवुड फैक्ट्री पर हमला करना चाहा।  कोतवाल  लखीमपुर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फैक्ट्री मालिक  अजय भल्ला ने  सेल्फ डिफेंस में हवाई फायरिंग की।महेवागंज कस्बे में फल मंडी के सामने जय  मां लक्ष्मी  के नाम से प्लाईवुड फैक्ट्री चल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री के जहरीले पानी को निकालने के लिए फैक्ट्री मालिक अपनी जिद पर अड़ा है। जिसके चलते राजस्व विभाग और चौकी पुलिस बुधवार  मौके पर पहुंची।

Comments