सीतापुर- नमकीन फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू

नमकीन फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू



अभिषेक श्रीवास्तव / पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

सीतापुर- रामकोट थाना क्षेत्र के दामोदरपुर सीतापुर नैमिषारण्य रोड स्थित आज नमकीन बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसे काबू करने के लिये मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची है। वहीं स्थानीय रामकोट थाने की पुलिस टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। 



मालूम हो कि स्थानीय लोगों के अनुसार नमकीन की फैक्ट्री में अचानक से ही आग लग गयी थी। जिसके बाद  पूरी फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई  मजदूर इधर-उधर भागने लगे। आग बुझाने का प्रयास होने लगा, परंतु  आग ने कुछ ही देर में  विकराल रूप ले लिया। जिससे भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही की इंसानियत नहीं हुई परंतु इस आग के लगने के बाद आसपास रहने वाले लोगों में भी डर का माहौल पनप गया। आग पर काबू पाने के लिए जब दमकल की गाड़ियां पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। जिसके बाद आसपास रहने वालों ने राहत की सांस ली। हालांकि अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। यह नमकीन फैक्ट्री सीतापुर से महज छह किलोमीटर नैमिषारण्य रोड दामोदरपुर गांव के पास स्थित है। पूरे मामले में दमकल विभाग आग लगने के कारणों की तलाश करने में भी जुटा है मामले में पुलिस भी अपनी जांच को आगे बढ़ाएंगी।


अगर आपको हमारे द्वारा दी जा रही खबरें पसंद आ रही है तो हमें शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।

Comments