लखीमपुर खीरी: एक नवंबर से पर्यटन के लिए खुलेगा दुधवा नेशनल पार्क

एक नवंबर से पर्यटन के लिए खुलेगा दुधवा नेशनल पार्क




कोरोना के चलते पड़ेगा अतिरिक्त प्रभार

देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। कोविड 19 के चलते 8 महीने से बेरौनक दुधवा नेशनल पार्क एक नवम्बर से फिर गुलजार होगा। इस बार पर्यटकों पर कई शर्ते लागू होंगी व अतिरिक्त खर्च भी करना होगा। 


फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि परिसर में पर्यटकों की  कोविड थर्मल स्कैनिंग होगी। लक्षण हुए तो प्रवेश नही होगा। पर्यटन के लिए हाथी का उपयोग नही होगा। सफारी पर गाइड, ड्राईवर व डिस्टनसिंग निश्चित करने के किये 4 पर्यटक ही होंगे। सफारी से नीचे कोई नही उतरेगा। मास्क व सेनीटाइजेशन अनिवार्य रहेगा। मास्क न  पहनने पर ₹ 500 जुर्माना होगा। सफारी हर चक्र में सेनेटाइज होगी। जिसका व्यय पर्यटक वहन करेंगे। हट में दो लोग रहेंगे। यहां में सीनेटाइज करने का व्यय पर्यटक करेंगे। भोजन में केवल थाल होगा। नाश्ते का भी एक मीनू होगा। 10 वर्ष से कम , 65 से ज्यादा , गर्भवती महिलाओं, बीमार पर्यटकों का प्रवेश नही होगा।

Comments