अपराधी के घर की हुई कुर्की, मकान सहित 12 लाख की संपत्ति जब्त
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। थाना मैलानी पुलिस व राजस्व विभाग की टीम द्वारा शातिर अपराधी स्माइल की संपत्ति को जप्त कर लिया गया है शनिवार को इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
एसपी विजय ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस्माइल पुत्र मास्टर उर्फ हबीब निवासी भुड़वारा थाना गोला के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 41 (1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई है। जिसके अंतर्गत 12 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति ज़ब्त की गई है। जिसमें अभियुक्त का मकान और ई-रिक्शा भी शामिल है। इस्माइल शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए गौवध जैसा जघन्य अपराध किया जाता था। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है।
आप हमें लाइक, शेयर सब्सक्राइब जरूर करें।
Comments
Post a Comment