लूटपाट के विरोध पर बदमाशों ने महिला को मारी गोली, पति को भी किया घायल
अभिषेक श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर, मानपुर थाना क्षेत्र के पर सेहरा गांव में सोमवार रात एक बदमाश को पकड़ लेने पर उसके अन्य सहयोगियों ने महिला को गोली मार दी, जबकि उसके पति के सिर में पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया। घायल दंपती जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश सोमवार रात के लगभग 3 बजे सबसे पहले लतीफ के घर घुसे और उनकी दुकान से किराने का सामान व नकदी पार कर दी। इसके बाद बदमाशों ने निजामुद्दीन के घर को निशाना बनाया।
देखिए पूरे मामले पर सीतापुर के एएसपी राजीव दीक्षित ने क्या कहा...
इनके घर चोरी करने के बाद बदमाश जुबरिल के घर बाहर की खिड़की से दाखिल हो गए। चोरी के दौरान ही जुबरिल व उनकी पत्नी रुबीना की आंख खुल गई और उन्होंने शोर मचाया। जिस पर दो बदमाश खिड़की से कूद कर भाग गए, जबकि एक बदमाश को उन्होंने खिड़की पर ही पकड़ लिया। बाहर मौजूद अन्य बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए उसके हाथ को खींच रहे थे, उधर दूसरी तरफ जुबरिल व उनकी पत्नी रुबीना भी उसको बाहर निकलने नहीं दे रही थी। तभी एक बदमाश ने पत्थर उठाकर उनके जुबरिल के सिर पर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। रुबीना के द्वारा बदमाश को मजबूती से पकड़े होने पर उसके अन्य सहयोगी ने रुबीना पर कट्टे से फायर झोंक दिया। रुबीना को उसके दाहिने हाथ की कोहनी पर गोली जा लगी। घायल दोनों दंपती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Comments
Post a Comment