गुत्थी जल्द सुलझाने के आश्वासन के बाद हुआ पंकज का अंतिम संस्कार

गुत्थी जल्द सुलझाने के आश्वासन के बाद हुआ पंकज का अंतिम संस्कार




रवि शर्मा केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

मैगलगंज-खीरी। पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे पंकज कुमार के शव का परिजनों ने एसडीएम के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजन हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।  

  

बताते चले कि मैगलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बल्लीपुर में बीते दिवस हुई पंकज कुमार की हत्या के मामले में शुक्रवार को सुबह से ही पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। सुबह से ही पीड़ित के घर गांव के लोग इकट्ठे होने लगे थे। मौके पर उप जिलाधिकारी मितौली, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी मैगलगंज, चौकी प्रभारी फतेहपुर, चौकी प्रभारी औरंगाबाद दल-बल के साथ जा डटे। प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद परिजन मृतक युवक का अंतिम संस्कार करने को राजी नहीं हुए। आपको बता दें कि मृतक पंकज कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें फोटो नहीं थी, उसमें मृतक को यह कहते हुए सुना गया कि हत्याभियुक्तों में मौजूदा ग्राम प्रधान जसपाल सिंह भी शामिल थे। परिजन इसी आधार पर लगातार पुलिस से जसपाल सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लेकिन जसपाल सिंह ने अपने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की सीडी पुलिस को उपलब्ध करा दी थी, जिसमें मौका ए वारदात पर जसपाल सिंह घर में ही मौजूद थे। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर परिजन मृतक युवक का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। उप जिलाधिकारी ने कहा कि हत्या के मामले में गहन जांच कराई जाएगी, किसी भी सूरत में हत्या में संलिप्त अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा।


आप हमें लाइक, शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।

Comments