जंगल में लकड़ी बीनने गये युवक का अधखाया शव बरामद

जंगल में लकड़ी बीनने गये युवक का अधखाया शव बरामद




रवि शर्मा केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। कोतवाली गोला गोकर्णनाथ की पुलिस चौकी अलीगंज क्षेत्र के जंगल में एक युवक का अधखाया शव बरामद किया गया। परिजनों की शिनाख्त के उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय को भेजा गया है।


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि अलीगंज को कुकरा जंगल मार्ग पर एक अधेड़ युवक की लाश पुलिस ने बरामद की है। मृतक की शिनाख्त परिजनों ने शिवरतन पुत्र बंसी निवासी भदेड़ के रूप में की है। मृतक का शव अध खाया हुआ मिलने से जानवर द्वारा खाए जाने की आशंका जाहिर की गई है। बताया गया है कि शिवरतन घर से जंगल गया था जो वापस नहीं लौटा तो उनके परिजनों ने सूचना दी। जब तलाश की गई तो उसका अध खाया शव जंगल में मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शिवरतन बाघ के हमले का शिकार हो गया।


आप हमें लाइक, शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।

Comments