लखीमपुर खीरी: तीन दिन से लापता युवक का सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव

तीन दिन से लापता युवक का सड़क किनारे झाड़ियों में मिला शव




कमलजीत केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर की रामापुर पुलिस चौकी के अंतर्गत शुक्रवार शाम को तीन दिन पहले लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मृतक युवक के शव पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मृतक के एक दोस्त समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव गोपालापुर के मजरा दियात्रिलोक निवासी रोहित कुमार (22) पुत्र शिव कुमार महेवागंज कस्बे की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार की सुबह रोहित अपनी बाइक से फैक्ट्री काम करने के लिए गया था जहां से वह देर शाम घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद पिता शिवकुमार ने कोतवाली सदर पहुंच कर रोहित की गुमशुदगी की तहरीर दी। इस दौरान शुक्रवार की शाम को धोबहागांव जाने वाले रास्ते के किनारे झाड़ियों में रोहित का हत्या किया पुलिस को शव बरामद हुआ। मृतक युवक के शव नोंक खसोट के जाहिरा निशान मिले हैं। जिससे साफ पता चलता है कि रोहित की हत्या कर शव वहां फेंका गया है। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान रोहित के रूप में की। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को वहां फेंका गया है। कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस की मदद से कुछ संदिग्धों को ट्रेस कर अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शहर कोतवाल रामकुमार ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मृतक के एक दोस्त समेत तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

Comments