लखीमपुर खीरी: मंडी समिति सचिव किये गए सडपेंड, धान खरीद में शिथिलता का मामला

मंडी समिति सचिव किये गए सडपेंड, धान खरीद में शिथिलता का मामला



देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। धान खरीद को लेकर चल रहे वाद विवाद और राजनीति के बीच मंडी समिति लखीमपुर के सचिव राम बाबू शर्मा को आज शासन ने धान खरीद में शिथिलता के चलते सस्पेंड कर दिया। एक अक्टूबर से धान खरीद शुरू हुई थी। 


धान खरीद को लेकर  शुरुआत से ही विपक्षी राजनीतिक दल सरकार पर हावी रहे हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें तो कई जगह से इस मामले को लेकर कई तरह की शिकायतें भी सामने आई है ऐसे में लखीमपुर भी इससे अछूता नहीं था, करीब 15 दिन तक कृषि उत्पादन मंडी समिति के लखीमपुर, गोला, मोहम्मदी क्रय केंद्रों पर खरीद शून्य रही। एडीएम एके सिंह ने बार बार सचिव से खरीद तेजी से करने को कहा। अभी तक प्रगति काफी धीमी है।  अभी तक केवल 6 किसानों से 2 लाख 31 हजार का 65.90 एमटी धान खरीदा गया है। संभवतः खराब प्रगति के कारण सचिव को निलंबित किया गया है।


अगर आपको हमारी खबरें पसंद आ रही है तो हमें लाइक, शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।

Comments