इंसानियत शर्मसार- झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात बच्चा

इंसानियत शर्मसार- झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात बच्चा



देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक और मामला जनपद सीतापुर के ग्राम लक्ष्मणपुर से सामने आया है। यहां पर एक नवजात शिशु झाड़ियों में लावारिस अवस्था में पड़ा मिला। सूचना के बाद पहुंची चाइल्डलाइन टीम ने बच्चे को अपने सुपुर्दगी में लेकर इलाज के लिए भर्ती करा दिया।


पड़ोसी जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर के ग्राम लक्ष्मणपुर में 21 अक्टूबर को एक नवजात शिशु के झाड़ियों में पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद चाइल्ड लाइन लखीमपुर की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में लिया। 


बैंक कर्ज धारकों के लिए बड़ी राहत देखें वीडियो



साइड लाइन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार साइड लाइन के समन्वयक व टीम सदस्यों द्वारा स्वयं लक्ष्मणपुर गांव जाकर शिशु को संरक्षण में लिया गया है। इसकी प्राथमिकी थाना सदरपुर में दर्ज कराई गई है। शिशु का इलाज विसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले कराया गया, जिसके बाद सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत कर बच्चे को इलाज के लिए महिला अस्पताल की गंभीर शिशु इकाई में भर्ती कराया गया, जहां बाल रोग विशेषज्ञ के संरक्षण में बच्चे का इलाज चला। पूर्णतया स्वस्थ होने के 3 दिन बाद बच्चे की कोविड-19 जांच कराते हुए चाइल्डलाइन ने सीतापुर के सीडब्ल्यूसी के आदेशा अनुसार शिशु को जनपद लखीमपुर के शिशु ग्रह में आश्रय प्रदान किया है। 


यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई नवजात बच्चा इस तरह से झाड़ियों में मिला हो, मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। इसे लेकर अब गंभीर कदम उठाने की जरूरत है। अधिकतर मामलों में मिलने वाला बच्चा या नवजात शिशु लड़की होती हैं परंतु सीतापुर के गांव में मिला यह बच्चा बालक है। मामले को लेकर जो प्राथमिकी दर्ज हुई है उस पर पुलिस को कठोर कार्रवाई करते हुए मामले की पूरी जांच करनी चाहिए। अधिकतर ऐसे मामलों का खुलासा पुलिस नहीं कर पाती है। जन्में नवजात शिशु के झाड़ियों या सड़क के किनारे पड़े होने की सूचना पर समाजसेवी संगठनों या चाइल्डलाइन द्वारा अपने संरक्षण में लिया जाता है परंतु ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली होती हैं वहीं समाज पर बुरा प्रभाव डालती हैं।


आप हमें लाइक, शेयर और सब्सक्राइब जरूर जरूर जरूर करें।

Comments