लखीमपुर खीरी: पति की मौत से आहत पत्नी घर से लापता

पति की मौत से आहत पत्नी घर से लापता



सरयू पुल पर मिला महिला का दुपट्टा, अनहोनी की आशंका


रवि शर्मा केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सिंगाही-खीरी। पति की मौत से आहत पत्नी बीती रात से लापता है। उसका दुपट्टा सिंगाही-निघासन रोड के सरयू पुल से मिला है। जिसके चलते परिजनों को अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। 
 सिंगाही कस्बे के वार्ड नंबर तीन की रहने वाली ममता की शादी करीब एक साल पहले अभयपुर में मनोज के साथ हुई थी। बताया जाता है कि गुरूवार को मनोज ममता को आकर उसके मायके में छोड़ कर यहां से वापस लौट गया। इसके बाद करीब सायं सात बजे के आस-पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना ममता को मोबाइल पर मनोज के परिजनों ने दी। घटना की सूचना मिलते ही ममता घर से अभयपुर बताकर एक दम घर से निकल गई। घर के जब तक कुछ समझ पाते तब वह लापता हो चुकी थी। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके मायके वाले अभयपुर के निकले तो सिंगाही-रोड पर सरयू नदी पर बने पुल पर उसका दुपट्टा पड़ा दिखा। इसके बाद परिजन उसकी वहीं पर तलाश करने लगे,  लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना सिंगाही पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस रात से उसकी खोज में लगी हुई है लेकिन उसका कोई भी पता नहीं चल सका है। वहीं नदी किनारे दुपट्टा मिलने से परिजनों को अनहोनी की आशंका हो रही है।

आप हमें लाइक, शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।

Comments