लखीमपुर खीरी: प्रधान पर दबंग ने ताना तमंचा, पुलिस ने भेजा जेल

प्रधान पर दबंग ने ताना तमंचा, पुलिस ने भेजा जेल



रवि शर्मा केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। ग्रामीणों को रहने के लिये दी गयी ग्राम समाज की जमीन को एक दबंग खाली कराने पहुंचा। सूचना पर ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंची गयी। ग्राम प्रधान पर दबंग ने तमंचा तान दिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंग को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त दबंग के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।   


जानकारी के अनुसार, विकास खण्ड लखीमपुर की उदयपुर महेवा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान अर्तिका वर्मा ने भूमिहीनों को ग्राम समाज की जमीन आवंटित की थी। ग्राम प्रधान अर्तिका वर्मा ने बताया कि गुरूवार को उक्त जमीन पर पुष्कर वर्मा खाली कराने मौके पर पहुंचा। जब उन्हें जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंची। विवाद होने पर दबंग पुष्कर वर्मा ने उन पर तमंचा तान दिया। इधर ग्राम प्रधान अर्तिका वर्मा ने इसकी सूचना संकटा देवी चैकी इंचार्ज संतोष राय को दी। मौके पर पहूंची पुलिस ने उक्त दबंग पुष्कर वर्मा के पास से 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त दबंग को सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेज दिया है।

Comments