सोने-चांदी के आभूषणों के साथ दो युवक गिरफ्तार
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। प्रधान थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरी के संबंध में पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी किया गया माल भी बरामद हुआ है। विधिक कार्रवाई कर इन्हें जेल भेज दिया गया।
एसपी खीरी विजय ढुल से मंगलवार शाम मिली जानकारी के अनुसार फरथान थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे भंसडिया क्रॉसिंग महेवागंज थाना फरधान से अर्जुन यादव उर्फ करण पुत्र बीरबल निवासी छोटा बरसौला थाना तिकुनिया व रामजीवन पुत्र चुन्नीलाल निवासी ग्राम पुरैना पोस्ट लुधौली थाना निघासन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से जामा तलाशी सोने का एक हार, एक मांग बेंदी, एक जोड़ी झाले, एक मंगलसूत्र सहित चांदी की पांच पायल बरामद हुई हैं। मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
आप हमें लाइक, शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें। नीचे दिए गए व्यू वेब वर्जन को भी क्लिक करें और पढ़ें और अधिक खबरें।
Comments
Post a Comment