तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
रवि शर्मा केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
पलियाकलां-खीरी। मंडी गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक व सवार बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
गुरुवार को थाना हैदराबाद के गांव मुड़िया सड़क निवासी सोहन लाल थाना संपूर्णानगर के गांव विशनपुरी में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। गुरुवार को सोहनलाल अपनी बाइक से पत्नी सुशीला देवी व दो बच्चों के साथ गांव जा रहे थे। अभी उनकी बाइक पलिया मंडी गेट के पास पहुंची ही थी कि तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक दूर जा गिरी। दुर्घटना में सुशीला देवी (40) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि चालक सोहनलाल व बाइक पर सवार दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची और भीड़ को हटाते हुए शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। उधर महिला की अचानक हुई मौत की सूचना से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Comments
Post a Comment