मवेशी चराने गया वृद्ध हुआ बाघ का शिकार
कमलजीत केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मवेशी चराने गए एक वृद्ध पर शनिवार दोपहर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। चीख-पुकार सुनकर जब आस-पास काम कर रहे लोग पहुंचे तब तक वृद्धि दम तोड़ चुका था। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के मजरा गांव पूरब निवासी अवधेश यादव (62) शनिवार को अपने मवेशी चराने गांव के बाहर गए थे। जहां पर मवेशियों के पानी पीते समय अचानक बाघ ने अवधेश पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास काम कर रहे ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो लहूलुहान अवस्था में अवधेश को देखा, इलाज मिलने से पहले ही अवधेश ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले पर तिकुनिया कोतवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बाघ के आतंक से परेशान है ग्रामीण
पिछले कुछ दिनों से पूरे क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी ग्रामीणों की मुसीबत का सबब बनी हुई है। आपको बता दें कि दलराजपुर व मजरा के कई लोगों को बाघ के हमले का शिकार होना पड़ा है। वन विभाग इस मामले में जो अभियान चला रहा है वह ना काफी नजर आ रहा है। ग्रामीण इस बात से परेशान है कि बाघ को इंसानी खून मिल चुका है, जिससे वह आदमखोर हो चुका है। ऐसे में ग्रामीण अपने घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हैं। वहीं वन विभाग अभी पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
आप हमें लाइक, शेयर और सब्सक्राइब जरूर जरूर जरूर करें।
Comments
Post a Comment