करामाती बल्ब के नाम पर दिल्ली के युवक से नौ लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। दिल्ली के एक युवक से करामाती बल्ब के नाम पर नौ लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन ठगों को खीरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से ठगी गई रकम भी बरामद हुई है।
एसपी खीरी विजय ढुल ने रविवार की दोपहर पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नितेश मेहरोत्रा निवासी सुंदरनगर थाना निजामुद्दीन नई दिल्ली द्वारा खीरी पुलिस को सूचना दी गई थी कि उनके मित्र को लखीमपुर में करामाती बल्ब के नाम पर फोन आया जिस पर विश्वास करते हुए वह लखीमपुर आए और तीन व्यक्तियों से मिले। जिन्होंने करामाती बल्ब की कीमत नौ लाख रुपए बताई। जिसे नितेश ने अदा कर दिया। जिसके बाद उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। सूचना के बाद सदर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम जांच में जुटी।
जिसके बाद ठगी करने वाले छुटकन खां उर्फ छोटे पुत्र सोहराब खां निवासी मिर्जागंज, मासूम पुत्र छिद्दू खां निवासी ग्राम लखनियापुर व इरफान पुत्र मुस्ताक निवासी मिर्जागंज थाना निघासन को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से ठगी गई रकम 8 लाख 87 हजार रुपए बरामद की गई है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है
और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें। आप हमें सब्सक्राइब जरूर करें।
Comments
Post a Comment