बस को आग लगाने के मामले में सभासद सहित चार गिरफ्तार

बस को आग लगाने के मामले में सभासद सहित चार गिरफ्तार




शोएब खान के डीएसपी न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। सड़क दुर्घटना के बाद बस में आग लगाए जाने के मामले को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को एक सभासद सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बस द्वारा छात्र की कुचलकर हुई मौत के बाद बस को आग लगा दी गई थी।


एसएसआई कोतवाली शिव प्रकाश पांडे ने बताया कि तीन दिन पूर्व बस से कुचलकर हुई छात्र की मौत के बाद बस जलाने के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के उपरांत पुलिस जांच में जुट गई थी। पुलिस ने क्षेत्र के सभासद बृजेश पाल पुत्र जगन्नाथ, सहित राहुल गुप्ता, सलमान, निवासी गढ़ गोकुलपुरी व आशुतोष कुमार निवासी सरना पुरम को गिरफ्तार कर लिया है।  अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बस में आग लगाने की बात को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।


आपको यह भी बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी रोड निवासी धीरू (16) को लखनऊ से आई एक बारात की बस ने टक्कर मार दी थी। जिससे धीरू की मौत हो गई थी। इसके बाद भीड़ आक्रोशित हो गई थी और  बस को आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया था।


और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।

Comments