ट्रक की टक्कर से मासूम की मौत, माता-पिता घायल

ट्रक की टक्कर से मासूम की मौत, माता-पिता घायल




आक्रोशित परिजनों ने राष्ट्रीय राज मार्ग को बच्चे का शव रख कर किया जाम


देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। मैगलगंज कस्बे के बाईपास राहजनियां के पास रविवार को एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अपनी मां की गोद में बैठे एक वर्षीय बालक की ट्रक के नीचे दबने से घटनास्थल पर मौत हो गई और बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया।


मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव बाईकुआ निवासी सर्वेश सिंह अपनी पत्नी के साथ अपने एक वर्षीय बेटे अंशु सिंह की दवा लेने मैगलगंज कस्बे आए थे। वह दवा लेकर वापस अपने गांव जा रहे थे कि हाईवे पार करते समय शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे  मां की गोद में बैठा एक वर्षीय अंशू ट्रक के नीचे जा गिरा, जहां टायर के नीचे दबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई और बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह मौके पर पहुंचे, वहीं घटनास्थल पर इकट्ठा हो रहे ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी शीतांशु कुमार भी मौके पर पहुंचे। उनके समझाने के बाद आक्रोशित परिजनों को काफी समझाने के बाद लोगों ने जाम खोला। इस आक्रोशित भीड़ ने लगभग दो घंटा हाईवे जाम रखा।


और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें। आप हमें सब्सक्राइब भी करें।

Comments