मानसिक विक्षिप्त बालिका को लखनऊ निर्माण संस्था में आश्रय
मैगलगंज थाना पुलिस व चाइल्डलाइन की टीम को मिली बच्ची
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। मैगलगंज थाने से चाइल्डलाइन को जानकारी प्राप्त हुई कि एक मानसिक मंदित बालिका भटकती हुई मिली है। मैगलगंज थाने के सहयोग से चाइल्डलाइन टीम ने बालिका को बाल कल्याण समिति लखीमपुर के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति ने मानसिक बालिका के मेडिकल जांच कराने के लिए आदेशित किया। मेडिकल जांच हेतु बालिका को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बालिका की सुरक्षा हेतु महिला थाना से महिला आरक्षी द्वारा जिला अस्पताल में ड्यूटी पर लगाया गया। चाइल्डलाइन टीम मैगलगंज थाने की महिला आरक्षी के सहयोग से मानसिक मंदित बालिका की सभी मेडिकल जांच कराई गई। मानसिक मंदित बालिका की सभी जांच रिपोर्ट बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बाल कल्याण समिति द्वारा बालिका को निर्वाण संस्था लखनऊ में बालिका को आश्रय दिलाने का आदेश दिया गया। बाल कल्याण समिति के आदेश से मानसिक मंदित बालिका को मैगलगंज थाना के सहयोग से व चाइल्डलाइन टीम द्वारा लखनऊ निर्माण संस्था में आश्रय प्रदान कराया गया।
Comments
Post a Comment