प्रभारी मंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को वितरित किये नियुक्ति पत्र
देश व समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिये शिक्षकों को किया प्रेरित
अभिषेक श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- बेसिक शिक्षा परिषद उप्र द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। एनआईसी में सजीव प्रसारण के उपरान्त राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र श्रीमती स्वाती सिंह ने 05 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस दौरान सांसद मिश्रिख अशोक कुमार रावत, सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, विधायक बिसवां महेन्द्र सिंह यादव, विधायक हरगांव सुरेश राही, विधायक लहरपुर सुनील कुमार वर्मा, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायक सेउता ज्ञान तिवारी, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, नगर मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर के प्रांगण में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान द्वितीय चरण में चयनित 1808 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। प्रभारी मंत्री ने 20 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं और महिला सशक्तीकरण का संकल्प आज पूरा होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों के लिये अत्यन्त संवेदनशील है। जन्म से पूर्व कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त किये जाने के लिये मुखबिर योजना जैसी योजना चलायी जा रही है जिससे भ्रूण लिंग जांच को रोका जा सके। बेटियों के टीकाकरण और उनकी शिक्षा को सुनिश्चित करने तथा अभिभावकों को इसके प्रति प्रेरित करने के लिये कन्या सुमंगला योजना संचालित है। महिला सशक्तीकरण के लिये मिशन शक्ति का शुभारम्भ भी मुख्यमंत्री द्वारा नवरात्र के पहले दिन किया गया। उन्होंने कहा कि आज नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में महिलाओं का अधिक प्रतिनिधित्व होना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि महिलाएं स्वावलम्बी हो रही हैं तथा यह निश्चित ही अपने परिवार, समाज व देश के लिये गौरव का विषय है। उन्होंने सभी चयनित शिक्षकों को प्रेरित करते हुये कहा कि गुरू का स्थान माॅ से भी ऊपर होता है। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा प्रदान करने का जो अवसर नवनियुक्त शिक्षकों को मिला है वह इसका पूरी तरीके से सदुपयोग करें तथा नित नये प्रयोगों से शिक्षा के स्तर में सुधार करें। गत गणतंत्र दिवस को विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा पुलिस लाईन मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन किये जाने का उल्लेख करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी को इस प्रकार का शैक्षिक वातावरण अपने विद्यालय में भी सृजित करने के लिये प्रयास करना चाहिये। जिससे वह अनुकरणीय बन सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया का पूर्ण करते हुये नियुक्ति पत्र वितरित किये हैं।
सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ने कहा कि यह नियुक्ति अत्यन्त प्रतीक्षित थी तथा सरकार के प्रयास से अत्यन्त तीव्र गति से प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुये नियुक्ति पत्र वितरित किये गये हैं। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि पूरी निष्ठा, लगन एवं कर्मठता के साथ शिक्षण कार्य में संलग्न हों तथा नई शिक्षा नीति के आधार पर शिक्षा देने का कार्य करें। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जमैय्यतपुर और संवलिया का उदाहरण देते हुये कहा कि इन विद्यालयों में शिक्षकों के प्रयासों से ही बेहतरीन शिक्षा का माहौल बन सका है, इनसे सभी को प्रेरणा लेते हुये बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी चाहिये तथा यदि कहीं पर जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित हो तो उसे भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश में जो भी चुनौतियां हैं उनके प्रति बच्चों को जागरूक करना तथा भविष्य के लिये उन्हें तैयार करना भी शिक्षकों की जिम्मेदारी है। भारत में युवा जनसंख्या अधिक होने के कारण देश का भार उन्हीं के कन्धों पर है। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, विधायक बिसवां महेन्द्र सिंह यादव, विधायक हरगांव सुरेश राही, विधायक लहरपुर सुनील कुमार वर्मा, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायक सेउता ज्ञान तिवारी, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव ने सम्बोधित करते हुये नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी तथा निष्ठा के साथ शिक्षण कार्य किये जाने के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य डायट मनोज कुमार अहिरवार ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, नगर मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार सहित संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment