धारदार हथियार से हमला कर पड़ोसी को किया घायल
अंकुर श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर/ओयल-खीरी। चौकी क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में किसी बात से खुन्नस खाये युवक ने घर के सामने रहने वाले युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया। शोरसराबा सुन मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने किसी प्रकार मामले को शांत करा घायल युवक को पुलिस चौकी लेकर आये जहां उसे 108 एम्बूलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। ग्रामीणों से मिली
जानकारी अनुसार चौकी क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी प्रमोद राज (25) पुत्र बदलू राज अपने घर के पास में देर शाम करीब साढ़े छह बजे मोबाइल चला रहा था कि तभी उसके घर के सामने रहने वाले रामदत्त पुत्र मुल्लू राज जो कि किसी बात को लेकर उससे खुन्नस खाया हुआ था, ने धारदार हथियार (हसिया) लेकर उसके ऊपर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर उसे मरणासन्न कर दिया। हमले में प्रमोद के कान, पीठ, सीने व गले पर गंभीर जख्म हो गये। मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों व परिजनों ने किसी प्रकार युवक को हमलावर के चंगुल से छुड़ा ओयल चौकी लेकर आये। जहां उसे की घयल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने उसे 108 एम्बूलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं गांव में मामला प्रेम प्रसंग के चलते होने की चर्चाएं हो रही हैं। चौकी प्रभारी दिलीप प्रजापति ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम दबिश देने गई थी, किन्तु तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था।
Comments
Post a Comment