नवनियुक्त नलकूप चालकों को मिले नियुक्ति प्रमाण-पत्र

नवनियुक्त नलकूप चालकों को मिले नियुक्ति प्रमाण-पत्र 



अभिषेक श्रीवास्तव / पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे लखनऊ में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया, जहां जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं  विधायक लहरपुर सुनील कुमार वर्मा ने नवनियुक्त 06 नलकूप चालकों अनीता यादव, प्रियंका जानसारी, रंजीत कुमार गौतम, उमाशंकर प्रजापति, प्रियंका श्रीवास्तव एवं मो. खालिद शाहाब को नियुक्ति पत्र वितरित किये। जनपद के कुल 66 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।



विधायक लहरपुर एवं जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त नलकूप चालकों को शासन की मंशानुरूप पूरी निष्ठा से कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे वेब वर्जन पर क्लिक करें, हमें सब्सक्राइब करें।

Comments