महिला स्वयं सहायता समूह के कार्यों का अधिकारियों ने किया अवलोकन
अभिषेक श्रीवास्तव/पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर-रामकोट। अपर गन्ना आयुक्त (प्रशासन),उप गन्ना आयुक्त लखनऊ मंडल जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर द्वारा डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर के क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया गया । यह जानकारी डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड इकाई जवाहरपुर के मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बडचिप विधि से तैयार किए गए गन्ने की नर्सरी से रोपित किसान संजय अवस्थी के खेत का ग्राम चैना में निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ गन्ने के साथ सहफसली खेती करने वाले किसानों के खेतों का भी भ्रमण किया गया। इसके उपरांत अपर गन्ना आयुक्त प्रशासन- प्रमोद कुमार उपाध्याय, उप गन्ना आयुक्त- सतेन्द्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी- संजय सिसोदिया व विभिन्न चीनी मिलों के प्रतिनिधि, सहकारी गन्ना समिति तथा गन्ना विकास परिषद के अधिकारियों ने डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर के सभागार में एक साथ बैठक कर के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।इसमे चीनी मिल इकाई प्रमुख टीएन सिंह व आशीष बंसल महा प्रबंधक गन्ना बब्बन सिंह व गन्ना विभाग के अन्य अधिकारीगण साथ में मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment