भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थानां संदना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थानां संदना प्रभारी को सौपा ज्ञापन




अभिषेक श्रीवास्तव / पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

सीतापुर- भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर  एसोसिएशन के नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ सिधौली मिश्रिख मार्ग पर स्थित गांव कोरौना थाना संदना में इकट्ठा होकर शान्ति प्रिय ढंग से सरकार द्वारा  किसान विरोधी संमस्त कानून वापस न लिए जाने के विरोध में एसडीएम महोदय मिश्रिख को ज्ञापन सौपना था। 


लेकिन उससे पहले पुलिस प्रशासन ने जिलामहासचिव अरुण कुमार राज व जिला सचिव विनोद कुमार चौधरी व जिला उपसचिव कौशल कुमार रावत को कोरौना कस्बे से ही गिरफ्तार कर थानां संदना में नजर बंद किया गया। वही संगठन के पदाधिकारी एसडीएम को ज्ञापन सौंपने पर अड़े रहे। फिर एसडीएम ने प्रभारी थानाध्यक्ष को ज्ञापन दिए जाने की बात कही। तब संगठन के पदाधिकारियों ने थानां प्रभारी को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसान विरोधी सारे बिल वापस न लिए जाने पर आगे की लड़ाई जारी रखने की बात कही गयी। वही एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार राव ने बताया  कि यह किसानो की लड़ाई रुकने वाली नही है। यदि सरकार द्वारा यह किसान विरोधी सभी बिल वापस न लिए गए तो हम सैकड़ों किसान के साथ  दिल्ली पहुँचने को मजबूर  होंगे। जिसका संमस्त दायित्व शासन प्रशासन का होगा। इस मौके पर एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार राव, जिला महासचिव अरुण कुमार राज, विनोद चौधरी, जिला उप सचिव कौशल रावत,गोंदला मऊ ब्लॉक अध्यक्ष महेश कुमार,कमलेश कुमार, राजेश, विमलेश, लालता, रंजीत सिंह चौहान, रवि के अलावा कई अन्य पदाधिकारीगण व किसान मजदूर उपस्थित रहे।


और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए आप  नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।

Comments