सीतापुर- सांसद व विधायक ने जनता की सुनी समस्या
पंकज कश्यप/धीरेंद्र श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर- मछरेहटा कस्बे के राठौरपुर ग्रामपंचायत के प्रधान व भाजपा नेता ठाकुर बबलू सिंह के आवास पर चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मिश्रिख सांसद अशोक रावत व मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने गुरुवार की शाम जनता की समस्याओं से रूबरू होकर शीघ्र ही निस्तारण की बात कही, साँसद अशोक रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार गांव गरीब व किसानों के प्रति तटपर किसानों व जनता की समस्याओं को अधिकारियों को कतई अनसुना न करे समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए ।
वहींं कड़ाके ठंड व शीत लहर को देखते हुए कस्बे में अलाव व कम्बल बंटवाने के मिश्रिख उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया। और मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए व खेती में लागत कम करने किये कृषि बैज्ञानिक के द्वारा आधुनिक तकनीक का उपयोग कराया जा रहा है।
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता अवश्य ले केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार गरीबो को गांवो व शहरो में आवास देने का योजना युद्ध स्तर पर चला रही है। योगी सरकार के किसी भी व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नही होनी दी जाएगी ।इस अवसर पर प्रधान दिलीप मिश्रा, रामगोपाल अवस्थी,अंजनी शुक्ला, कल्लू पण्डित, गम्पू सिंह, अंकित श्रीवास्तव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment