स्त्री सेवा समिति ने गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों की शहादत पर किया कार्यक्रम

स्त्री सेवा समिति ने गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों की शहादत पर किया कार्यक्रम



देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर- शहर के पंजाबी कॉलोनी गुरुद्वारे में स्त्री सेवा समिति लखीमपुर की सदस्याओं द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिब जादे व माता गुजरी की शहादत को समर्पित सफर ए शहादत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान अभियान भी चलाया गया। जिसमें भारी तादाद में सिख धर्म से जुड़े हुए महिला और पुरुषों ने रक्तदान किया।



समाज सेवा के मूल मंत्र से जुड़े हुए कार्यक्रम में न सिर्फ सभी को समाज  सेवा के मूल मंत्र से परिचित कराया गया, बल्कि इस कार्यक्रम में रक्तदान महादान के अंतर्गत ब्लड कैंप भी लगाया गया तथा साथ ही बच्चों का विशेष प्रोग्राम संस्था के सहयोग से आयोजित हुआ।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तरविंदर कौर खुराना, सुरिंदर कौर, रतनदीप कौर,रश्मि, मनजीत, जगजीत, कमलजीत, नीना, हरजीत, गुरप्रीत, मीत, बेबी, आदि सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Comments