गंभीर अवस्था में घर के अंदर मिले मां के साथ तीन बच्चे, दो की मौत
अभिषेक श्रीवास्तव/पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर। शहर के मोहल्ला भुरामऊ बंगला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार के 4 लोगों के घर के अंदर बेहोश मिले। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दो मासूम बेटों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में भर्ती मां और 12 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस जहर खाकर आत्महत्या किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक परिवार के किसी भी व्यक्ति का बयान सामने नही आया है लेकिन पुलिस अपनी छानबीन में जुटी है
आपको बताते चले सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घूरामऊ में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं महिला और उसका बड़ा बेटा जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चों के साथ महिला ने खाया जहर
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घूरामऊ निवासी मनोज की 35 वर्षीय पत्नी नीतू कश्यप अज्ञात कारणों के चलते अपने तीन बच्चों नितिन (10) शुभ (6) और लवली (5) के साथ जहर खा लिया। बाहर से घर लौटे मनोज ने पत्नी सहित बच्चों को तड़पते देखा तो उसने आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मनोज की 6 वर्षीय लड़की शुभ और 5 वर्षीय लवली की मौत हो गई. वहीं, नीतू और नितिन की गंभीर हालत बनी हुई है। चिकित्सकों ने नितिन और नीतू की हालत में कोई सुधार न होते देख ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।
पुलिस की मानें तो यह है मामला
सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के घूरामऊ बगंला निवासी एक महिला अपने तीन बच्चों सहित जहर खा लिया। घटना देर शाम की बताई जा रही है। गंभीर हालत में महिला के पति द्वारा चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो बच्चियों की मौत हो गई। वहीं महिला और उसके बड़े बेटे का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों द्वारा उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। अभी जहर खाने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है।
और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment