यूपी के पर्यटकों को मिले विशेष सुविधाएं यही उत्तराखण्ड सरकार का लक्ष्य- पुष्कर सिंह
अंकुर श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। हर साल यूपी के अलग-अलग जिलों से लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखण्ड पहुंचते हैं जहां पर हमारी सरकार यूपी के पर्यटकों को विशेष सुविधाएं देने के लिए बाध्य है। हमारी सरकार आगे भी प्रयासरत हैं कि पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलें। वैसे भी उत्तर प्रदेश मेरा मातृ प्रदेश है। उक्त बातें एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तराखण्ड भाजपा सरकार प्रदेश उपाध्यक्ष व खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कही।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए श्री धामी ने बताया कि उत्तराखण्ड धार्मिक स्थलों के लिए विशेष रूप से विख्यात है। यहां पर प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि का धार्मिक स्थल है जो हिंदुओं की विशेष आस्था का प्रतीक है। यहां पर हर साल लाखों की संख्या में भक्त माता के दर्शनों के लिए आते हैं। हमारी सरकार का यह हमेशा प्रयास रहा है कि यूपी के पर्यटकों को विशेष सुविधाएं मिलें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उत्तराखण्ड की सैर कर सकें। कहा कि भले ही उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की सरकारें अलग-अलग हों लेकिन मेरा मातृ प्रदेश उत्तर प्रदेश ही है। मैने लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते हुए राजनीति की शुरूआत की थी। उत्तराखण्ड में लखीमपुर, सीतापुर, मैलानी, बरेली, सहित यूपी के तमाम जिलों से पर्यटक पहुंचते हैं। फिलहाल एक विश्राम घर खटीमा में स्थित है जहां पर यूपी के पर्यटकों को इसका लाभ दिलाया जाता है। जबकि हमने सरकार से एक बड़े विश्रामघर की स्थापना के लिए प्रस्ताव भेजा है जिसकी मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा। इतना ही नहीं हमारी सरकार का यह प्रयास रहता है कि बार्डर से सटे हुए जिलों के पर्यटकों का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। उत्तराखण्ड सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि पर्यटकों को बार्डर पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। उन्होंने माता पूर्णागिरि दरबार के बाबत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार इस धार्मिक स्थल को और विकसित करने की तैयारी में जुटी है। जल्द ही प्रस्ताव बनाकर इसका सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा भक्तों को यहां की सुविधाओं का लाभ मिल सके। श्री धामी पत्रकारों से रूबरू होने के बाद जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के आवास पर एक विशेष भेंटवार्ता भी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह सहित, मनोज सिंह व अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment