युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, कई आरोपी हिरासत में
अभिषेक श्रीवास्तव, पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर। शहर से सटे रामकोट थाना क्षेत्र की नवीन चौक पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर रंजिश को लेकर एक किराना दुकानदार की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी गई।
हत्या के इस मामले में पड़ोस के ढाबा संचालक सहित 5 लोग नामजद किए गए हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रामकोट थाना क्षेत्र के अहाता कप्तान हबीबपुर निवासी धीरज सिंह 25 पुत्र दान बहादुर सिंह रामकोट क्षेत्र के नवीन चौक पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर दूर स्थित राम कृपा ढाबे के पास किराना की दुकान चलाता है। शनिवार की देर रात आस-पड़ोस के दो ढाबा संचालकों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद को समझाने के लिए धीरज सिंह पहुंचा था। तभी वहां मौजूद लोगों ने लाठियों से उस पर हमला कर दिया। जिससे वह मरणासन्न होकर गिर गया।
घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने धीरज को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजीत सोनकर का कहना है कि इस मामले में 5 लोगों को नामजद किया गया है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक दो पक्षों में हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंचा था। तभी घटना हो गई। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें। आप हमें सब्सक्राइब भी करें।
Comments
Post a Comment