सीतापुर- सिर में गोली मारकर युवक ने कर ली आत्महत्या

सिर में गोली मारकर युवक ने कर ली आत्महत्या




अभिषेक श्रीवास्तव / पंकज कश्यप केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

सीतापुर रामकोट थाना क्षेत्र के ख़ूबपुर कालोनी में एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक ने खुद को गोली अपने ही घर के बेड रूम में मारी है। गोली लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक ख़ूबपुर कालोनी में रहने वाले रवि पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र30 वर्ष शनिवार की रात गयारह बजे खुद को गोली मार ली। रवि ने खुद को गोली सिर में देशी कट्टे से मारी है। सिर में गोली लगने से मौके पर ही रवि की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर घरवाले व मुहल्ले के लोग रवि के पास पहुंचे लेकिन तब तक रवि की मौत हो गई थी। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को और कट्टे को अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है। रामकोट थाना प्रभारी सुजीत कुमार सोनकर ने बताया कि मृतक रवि के परिवाजनों बताया कि परिवारिक विवाद को लेकर ये घटना हुई है।


वहींं मोहल्ला वासियोंं की मानेंं तो रवि शनिवार को रात को अपने बहनोई के घर में रिपेप्सन में गया था। वहींं से परिवारिक विवाद हुआ उसके बाद मृतक रवि रात ग्यारह बजे अपने घर चला आया और खुद को सिर में गोली मार ली। रवि के पिता राजेन्द्र प्रसाद सेवा निवृत्त डाक विभाग कर्मचारी है और रवि एडवोकेट बनना चाह रहा था।


और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें। आप हमें सब्सक्राइब भी करें।

Comments