61 साल की उम्र में जरूरतमंद को रक्त दान कर पेश की एक मिसाल
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। कहते हैं कि अगर आप में कुछ कर दिखाने का जज्बा है तो आपकी उम्र इसमें कभी आड़े नहीं आती है, बस दृढ़ संकल्प चाहिए कुछ कर दिखाने के लिए। ऐसे में अगर उस जरूरतमंद की मदद हो जिसकी जान जाने का खतरा मर्डरा रहा हो, ऐसे में मदद और भी खास हो जाती है और वह मदद अगर रक्तदान की हो तो फिर उसे महादान ही कहा जाएगा।
पिछले हफ्ते शहर के मोहल्ला गुटैयाबाग के एक दीक्षित महिला को रक्त की आवश्यकता पड़ी, जिनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा। एक गंभीर बीमारी की संभावना के चलते उनका हीमोग्लोबिन मात्र 5 के करीब पहुंच गया था।
परिवार के मुखिया भी बीमार चल रहे हैं और घर पर दो बेटियां, उन्हीं दोनों बेटियों ने इलाज का बीड़ा उठा रखा है।
उन्हीं ने रक्तदान के लिए फ्रेंड्स फॉर एवर के सक्रिय सदस्य विवेक श्रीवास्तव विक्कू से सम्पर्क साधा और फिर विवेक ने संस्था सचिव ऋषभ त्यागी के साथ मिल कर इसको एक मुहिम बनाकर मदद के लिए मैसेज वायरल किया।
जिसका प्रभाव कुछ मिनटों में ही दिखा, राजपाल यादव, विक्की कपूर, सचिन गुप्ता, सुधाकर लाला, और नीशीत श्रीवास्तव व दर्जनों लोगों ने फोन करके रक्तदान करने की सहमति दी। जिसमे से एक रक्तदान सुधाकर लाला द्वारा दो दिन पहले कर दिया गया, लेकिन आज का दिन कुछ विशेष ही रहा जब 61 वर्षीय नीशीत श्रीवास्तव जिला अस्पताल के ब्लड बैंक रक्त दान करने पहुंच गए, अस्पताल कर्मचारी चकित हो गए और उम्र ज्यादा होने के कारण रक्त लेने से मना कर दिया, लेकिन नीशीत जी नहीं माने और अपने आप को पूर्ण स्वस्थ्य बताकर और सरकारी नियमानुसार भी रक्तदान कर सकते है, ऐसा कह कर अंत में उन्होंने रक्तदान भी किया और अपनी फोटो लेने को भी मना किया।
रक्तदान करने के बाद अब वो पूर्ण स्वस्थ्य है।
ब्लड बैंक कर्मचारियों ने बताया यहां पर ऐसा पहली बार हुआ। रक्तदाताओं की अधिकतम उम्र यहां 52 वर्ष तक रही है।
ऐसा करके उन्होंने एक मिसाल कायम की है, युवाओं को एक संदेश है, रक्त जो कही फैक्ट्री में नहीं बन सकता, सिर्फ शरीर में ही बनता है तो किसी भी जरूरतमंद को कभी भी रक्तदान किया जा सकता है, रक्तदान करने से कोई परेशानी नहीं होती, कुछ ही समय में शरीर में फिर से रक्त बन जाता है शरीर की ज़रूरत के अनुसार इसीलिए इससे डरने की जरूरत नहीं है।
हमें और अधिक पढ़ें, नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment