बाघ सुरक्षा माह में निशुल्क हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन

बाघ सुरक्षा माह में निशुल्क हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन 




वन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कराया गया


शमशाद खान केडीएस  न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी महेशपुर रेंज के अंतर्गत ग्रांट साहबगंज के प्रांगण में वन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें लगभग दो तीन सौ लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवा का वितरण भी किया गया। क्षेत्र की जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी महेशपुर मोहम्मद मोबिन आरिफ ने  मानव वन्यजीव संघर्ष निवारण के बारे में बताया। कि अगर आप लोग खेतों की तरफ जाए तो समूह बनाकर जाएं। अकेले खेतों की तरफ ना जाये  कार्य करें तो शोर करते रहें। जिससे जानवरों को एहसास होता रहे की मौके पर व्यक्तियों का एक समूह है। जिस कारण आपका और वन्य जीव का आमना सामना नहीं होगा तथा आप लोग जब भी गन्ने की कटाई छिलाई करने जाएं तो खड़े होकर करें और आवाज करते रहे, जिससे बाघ को महसूस होता रहे। कि आप लोग समूह के साथ खेत  में मौजूद हैं। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी महेशपुर मोहम्मदी मोहम्मद मोबीन आरिफ, डॉ मोहम्मद हारिश, डॉक्टर मोहम्मद शायद, डॉ इंदु भरद्वाज,  डॉ. संजय कुमार वर्मा, फार्मासिस्ट पंकज कुमार, अंकित कुमार, वन दरोगा जगदीश वर्मा, वन दरोगा सत्यम सिंह, रोहित श्रीवास्तव, वनरक्षक अजीत सिंह, राजेश कुमार, मतीन खान, श्याम किशोर शुक्ला, कुमार तथा समस्त वन स्टाफ गांव के गणमान्य लोग व ग्रामीण जनता मौके पर मौजूद रहे।

Comments