मंदाकिनी सप्ताह" के प्रथम दिन प्रश्न मंच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मंदाकिनी सप्ताह" के प्रथम दिन प्रश्न मंच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क     

लखीमपुर खीरी। जिले के सामाजिक महीला संगठन मंदाकिनी ब्राह्मण महिला संगठन द्वारा मनाये जा रहे "मंदाकिनी सप्ताह" के प्रथम दिन प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें नगर के सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज, कुंवर खुशवक्त राय, भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज, गुरु नानक विधक सभा इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 




विजेता छात्रा समूह सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम स्थान, गुरु नानक विधिक सभा द्वितीय स्थान एवं कुंवर ख़ुशवक्त राय तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी को पुरस्कृत कर उसका उत्साहवर्धन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिप्रा बाजपेई प्राचार्य सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज, मंदाकिनी ब्राह्मण महिला संगठन के अध्यक्ष निरुपमा मोनी बाजपेई, सप्ताह संयोजिका प्रभा त्रिपाठी, रचना शुक्ला एवं कार्यक्रम संयोजिका मधुलिका, नीरज जी उपस्थित रहीं। निर्णायक मंडल में रेखा गुप्ता जी सिवी गुप्ता रहीं । संगठन के पदाधिकारियों में बाजपेई जी सीमा मिश्रा, मुनि पांडे, अनामिका मिश्रा, आभा मिश्रा एवं प्रिया अवस्थी आदि लोग मौजूद रही।


और अधिक खबरों को पढ़ने के लिए नीचे व्यंजन पर क्लिक करें।

Comments