जीवन हॉस्पिटल शुभारंभ पर फ्री कैम्प में लोगों का हुआ ईलाज

जीवन हॉस्पिटल शुभारंभ पर फ्री कैम्प में लोगों का हुआ ईलाज




शमशाद खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर-खीरी। तहसील मोहम्मदी में जीवन हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। जिसमें तमाम लोग मौजूद रहे। अस्पताल का शुभारंभ लखनऊ से आईं डॉक्टर रोशनी सिद्दीकी (गाइनकॉलजिस्ट) के कर कमलों से हुआ। इस दौरान डॉ अफरोज अयान खान लखनऊ (जर्नल फिजीसीयन) डॉ. शिवेंद्र सिंह  लखनऊ (फजीसीयन) डॉ. नजमुल हसन मोहम्मदी (फजीसीयन) डॉ. शिल्पी सीतापुर इत्यादि लोग मौजूद रहे और फ्री कैम्प लगाकर लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया। जिन्हें लखनऊ से चलकर आईं डॉ. रोशनी सिद्दीकी व डॉ. अफरोज अयान ने देखा। वहीं जीवन हॉस्पिटल संस्थापक जावेद खान व जावेद ने बताया कि मोहम्मदी में अस्पताल खोलने का उद्देश्य लोगों की अच्छे से सेवा करना है और कम से कम पैसों में अच्छा इलाज करने की कोशिश रहेगी।



इसी क्रम सभी सम्मानित लोगों में  मो. नाजिम, सरनाम सिंह, रणधीर श्रीवास्तव, नजीमुल्ला खान, त्रिलोक सिंह, मो.सरताज, सुलेमान खान के साथ साथ अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।


और अधिक पढ़ें, नीचें ब्लू विव वेब वर्जन पर क्लिक करें।

Comments