सात दिनों से लापता ऑटो चालक का झाड़ियों में मिला शव

सात दिनों से लापता ऑटो चालक का झाड़ियों में मिला शव

विजय ढुल एसपी खीरी


देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। सात दिनों से लापता ऑटो चालक का शव छत-विक्षत हालत में मंगलवार को मिला है। मामले में मृतक के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।


मंगलवार को जानकारी देते हुए एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया कि 10 फरवरी को ऑटो चालक वीरपाल 24 पुत्र रामविलास निवासी राजापुर कोतवाली सदर लापता हो गया था। इस मामले में कोतवाली सदर में युवक की गुमशुदगी 12 फरवरी को पुलिस ने दर्ज कर ली थी और उसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी। 16 फरवरी मंगलवार को गुमशुदा वीरपाल का शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला है, किसी जानवर द्वारा शव को खाया भी गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मृत्यु के कारण का पता चल सके जिसके बाद पुलिस मामले में जांच को आगे बढ़ाएगी।


राजापुर चौकी इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप



मृतक के पिता रामविलास निवासी ग्राम सुजौलापुर थाना नीमगांव ने राजापुर चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा अपनी राजापुर स्थित ससुराल में रहता था। 10 फरवरी को वह लापता हो गया था। जिसके बाद उन्होंने खुद राजापुर चौकी पहुंचकर अपने बेटे के लापता होने की सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जबकि उनके बेटे का फोन 10 फरवरी शाम तक सक्रिय था। अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो उनका बेटा उसी दिन मिल गया होता।


आप हमें लाइक शेयर और फॉलो जरूर करें।

Comments