श्रीकृष्ण की प्रेम दीवानी मीरा की लीला का हुआ मंचन

श्रीकृष्ण की प्रेम दीवानी मीरा की लीला का हुआ मंचन




कथा ब्यास द्वारा सत्य वादी राजा हरिश्चन्द्र की कथा का विस्तार पूर्वक किया गया वर्णन


देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। तराई विचार फाउंडेशन के तत्वाधान में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं राधा गोपाल लीला संस्थान द्वारा रासलीला  के माध्यम से श्री कृष्ण की प्रेम दीवानी मीरा की लीला  प्रस्तुत की गई। लीला के माध्यम से आमन्त्रित कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण दीवानी मीरा की लीला का सुंदर मंचन हुआ। श्री कृष्ण मोह में मीरा इतनी दीवानी हो गई थी कि वह अपनी समस्त सुध बुध भूल गई। श्री कृष्ण के प्रति मीरा का यह प्रेम और ऋषि मुनियों के साथ भजन करना उनकी ननंद व देवर को


भाता नही था। दोनों ने मीरा को श्रीकृष्ण से अलग करने के अथक प्रयास किये किन्तु आखिरी में जीत मीरा की ही हुई। इसी लिए कहते हैं कि जीत हमेशा सत्य , लग्न एवं प्रेम की ही होती हैं बस हमारी भगवान के प्रति श्रद्धा सच्ची होनी चाहिए।
वही कथा ब्यास पंडित दीपक कुमार शुक्ला शिव शक्ति धाम विराटपुरी सूर्य कुंड द्वारा राजा हरिशचंद्र  की कथा का वर्णन किया गया। श्री ब्यास ने कहा कि राजा हरिश्चंद्र जिन्होंने सत्य को धरती पर उतरा था। राजा हरिश्चंद्र से ऋषि विस्वामित्र ने भिक्षा के रूप में उनका सारा राज्य पाठ मांग लिया जिससे राजा दरिद्र हो गए। हरिश्चंद्र अपने पुत्र रोहित व पत्नी के साथ भिक्षा के लिए दर-दर की ठोकर खाने के बाद भी अपने सत्य की राह नहीं छोड़ी। राजा हरिश्चंद्र को श्मशान में चंडाल का काम करना पड़ा था। सर्प दंश से पुत्र की मत्यु हो गई लेकिन वे सत्य को नहीं छोड़े। अंत में भगवान श्रीकृष्ण ने राजा हरिश्चंद्र को सत्यवादी की उपाधि मिली। इसी लिए कहते है संतोष ही परम सुख है। 



कार्यक्रम में यज्ञाचार्य पं. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, आचार्य पं. ऋषिकान्त मिश्र सेवक श्री पंचमुखी हनुमान मन्दिर संकटा देवी, कथा व्यास पं0. दीपक कुमार शुक्ल शिवशक्ति धाम, पं. राजेश जी महाराज विद्यापीठ नैमिष, विशिष्टाचार्य पं. श्यामसुन्दर मिश्र, यज्ञ आचार्य  पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, पंडित श्यामसुंदर मिश्र विशिष्टचार्य अमरोली हरदोई, पंडित प्रज्वल मिश्रा आचार्य उन्नाव, पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, अशोक पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संरक्षक पं0 अजय शुक्ल (जयोतिषी), पं. मोहन बाजपेई समाज सेवी, कोषाध्यक्ष पं. राजू शुक्ल, आयोजक पं. कमल मिश्र सहित सैकड़ो श्रद्धालू व भक्तगण शामिल हुये।

आप हमें लाइक शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।

Comments