दो चचेरे भाइयों पर गिरी मिट्टी की दीवार, मौत
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के सिसैया गांव में एक घर की मिट्टी की दीवार अचानक भराभरा कर दो चचेरे भाइयों पर गिर पड़ी। दुर्घटना में दोनों भाइयों की मिट्टी के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार धौरहरा की मौजूदगी में पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के गांव सिसैया निवासी कपिल कुमार व रामू के 13 वर्षीय पुत्र राहुल व 10 वर्षीय करन भार्गव घर के पास खेल रहे थे, तभी अचानक घर में बनी मिट्टी की दीवार भरभरा कर दोनों पर गिर गई। जिसमें दोनों चचेरे भाई राहुल व करन की मिट्टी के नीचे दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिवारीजनों के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों ने आनन-फानन में मिट्टी हटाकर जब तक दोनों को निकालना, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जिससे परिवार में मातम छा गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार धौरहरा अनिल कुमार यादव व कोतवाल विद्या सागर पाल, उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव ने दोनों बालकों के शवों का पंचनामा भरवाकर शव वाहन से पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
और अधिक खबरों को पढ़ें नीचे व्यू वेब वर्जन पर क्लिक करें
Comments
Post a Comment