चमोली में डैम फटने से पानी में बहे खीरी जिले के छह मजदूर
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। उत्तराखंड के पहाड़ों से टूटे हिम गिलेशियर से बने पानी के बवंडर ने चमौली जिले की नदी पर बन रहे बांध को तोड़ दिया। इस घटना में लखीमपुर खीरी जिले के बेलरायां कस्बा निवासी छह मजदूर लापता हो गये। पानी के इस बवंडर ने भारी तबाही मचाई है।
उत्तराखंड के चमौली जिले में ऋषि गंगा बांध (डैम) बनाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान रविवार को उत्तराखंड के पहाड़ो से एक हिम गिलेशियर टूटा और उसके बाद पानी का बवंडर से तेजी से चमौली नदी में आया, जिसके बाद बन रहा डैम इस तेज बहाव में तिनके की तरह बह गया और यहां काम कर रहे दर्जनों मजदूर इसमें गये। इन मजदूरों में लखीमपुर खीरी जिले की तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों के छह मजूदर लापता हो गये। जानकारी देते हुए कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र की पुलिस चैकी बेलरायां भूलनपुर निवासी नत्थूलाल ने बताया कि उनका पुत्र धर्मेंद्र 22 वर्ष, विमलेश पुत्र बंधाराम 25 वर्ष, हीरालाल पुत्र राकेश 23 वर्ष, अर्जुन पुत्र दुखीराम 24 वर्ष, सूरज पुत्र बेचूलाल मंगरे पुत्र दुखीराम 22 वर्ष तथा अरुण पुत्र डम्बर बहादुर 26 वर्ष कड़िया दिसम्बर माह में उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में बन रहे डैम का रितिक कांस्ट्रक्शन कम्पनी में काम करने गए थे, जहां अचानक डैम के फट जाने से छह लोग बह गए। जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। डैम के ऊपर सरिया के सहारे बचे मंगरे ने फोन पर घर भूलनपुर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। इस सम्बन्ध निघासन उपजिलाधिकारी ओपी गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली है, जांचोपरांत के बाद पीड़ित परिवार को शासन द्वारा जो भी होगा, मुआवजा दिलाया जाएगा।
और अधिक खबरों को पढ़ें नीचे ब्लू वेब वर्जन पर क्लिक करें
Comments
Post a Comment