सुभाषनगर में गन्ने के खेत में बैठा दिखा बाघ, दहशत में लोग
शमशाद खान केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी। महेशपुर रेंज के अंतर्गत सुभाषनगर गांव में एक गन्ने के खेत में गांव के लोगों ने बाघ को देखा। जिसकी सूचना पर शुक्रवार देर शाम वन विभाग को दी गई। कुछ स्थानीय लोगों ने अपने वाहन से बाघ का गन्ने में बैठा हुआ एक वीडियो भी बनाया है, हालांकि बाद में कांबिंग के बाद भी बाघ को अभी तक वन विभाग ढूंढ नहीं पाया था।
मोहम्मदी तहसील की महेशपुर रेंज के अंतर्गत सुभाष नगर गांव के किसान सेवा सिंह ने गन्ने के खेत में बाघ को देखा। जिसके बाद वह वहां से भाग निकला। वहीं बाघ देख कर नंदापुर निवासी गुड्डू बेहोश हो गया। जैसे यह सूचना स्थानीय लोगों को लगी। लोग दहशत में आ गए और जिस का लाइव वीडियो कुछ लोगों द्वारा बनाया गया, जो गन्ने के खेत में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। बाघ को देखते ही खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग व पुलिस को सूचित किया देर रात तक गन्ने के खेत में बाघ दहाड़ता रहा। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली मोहम्मदी का पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम वन दरोगा निष्काम मिश्रा, जेपी वर्मा बाघ मित्र ब्रह्मानंद, मिठाई लाल, राजेश कुमार, लालू वर्मा आदि लोग वन विभाग की तरफ से मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों लोगों को दूर रहने के लिए कहा क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। सुबह खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ नहीं सकी थी।
Comments
Post a Comment