इच्छानगर के पन्द्रह व भैरमपुर के आठ मजूदर और लापता
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
सिंगाही-खीरी। रविवार को सुबह दस बजे के आस-पास उत्तराखंड के तपोवन में ग्लेशियर टूटने से तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सैकडों मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। इसमें एक सिंगाही कस्बा सहित इलाके की ग्राम पंचायत मांझा के मजरा इच्छानगर से काम करने गए तेइस लोगों में से पंद्रह लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही पास की ग्राम पंचायत भैरमपुर के अट्ठारह लोगों में से आठ मजदूर लापता हैं। घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। वहीं इतनी त्रासदी के डीएम एसपी ने गांव पहुंच कर मजदूरों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है। रविवार को उत्तराखंड त्रासदी सिंगाही थाना क्षेत्र के भैरमपुर के आठ व इच्छानगर नगर पंद्रह लोगों के साथ काम करने गया कस्बे का युवक भी लापता है। लापता लोगों के परिजनों से मिल रही जानकारी के अनुसार यह सभी मजदूर पिछले डेढ़ साल से वहां पर काम कर रहे थे, जो बीच में घर भी आते जाते रहते थे। रविवार को ग्लेशियर फटने की घटना के बाद इस सभी लोगों का संपर्क टूट गया है। वहीं यह सूचना मिलने के बाद निवर्तमान के साथ कई लोग तपोवन गए हैं। मजदूरों के लापता होने की सूचना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Comments
Post a Comment