खीरी में चली अखिलेश यादव की साइकिल, पंचायत चुनाव से पहले सरकार को घेरा
देव श्रीवास्तव केडीएस न्यूज़ नेटवर्क
मैगलगंज-खीरी। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 12 मार्च को रामपुर में साइकिल चलाकर जो यात्रा प्रारंभ की गई थी आज वो यात्रा जौहर यूनिवर्सिटी के साथ गरीबो मजलूमों किसानों मजदूरों, नौजवानों महिलाओं, दलितों अकलियत के प्रश्नों को उठाते हुए उसकी गूंज के साथ समाप्त हुई। साइकिल यात्रा लखीमपुर जनपद के मोहम्मदी विधानसभा से कस्ता विधानसभा में पहुंची जो कि साइकिल यात्रा प्रभारी इरफान फहीम विधायक बिलारी, जयवीर सिंह यादव सपा जिलाध्यक्ष मुरादाबाद , सपा जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव, कस्ता के पूर्व विधायक सुनील लाला पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल के संयुक्त नेतृत्व में सीतापुर जनपद के लिए रवाना हुई।
यात्रा आरम्भ से पूर्व साइकिल यात्रियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की यह साइकिल यात्रा मौलाना जौहर अली विश्वविद्यालय रामपुर को बचाने के लिए चलाई जा रही है वर्तमान योगियों मोदी सरकार पूरे शिक्षा क्षेत्र को अदानी अंबानी टाटा बिरला के हवाले करना चाहती है और इसीलिए इस सरकार के आने के बाद जेएनयू हैदराबाद दिल्ली एएमयू आज सभी यूनिवर्सिटीज के ऊपर सरकार के हमले लगातार जारी रहे हैं उन्हें पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों के साथ जोड़कर पूरे देश में बदनाम करने की साजिश रची जाती रही है जो कि इस देश के अंदर सेवा के क्षेत्र के रूप में शिक्षा के दुनिया के स्तर पर ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय हैं उन्हें सरकार खुद पूरी तरीके से निजी करण करने पर उतारू है और आज इसी की लड़ाई समाजवादी पार्टी इस साइकिल यात्रा के माध्यम से संचालित कर रही है वही पूर्व विधायक सुनील लाला ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते से हटा कर जंगलराज में तब्दील कर दिया है लूट बलात्कार हत्या कानून के राज के नाम पर आम बात हो गई है समाजवादी पार्टी सरकार के किए गए कार्यों का फीता काटकर इस सरकार ने 4 साल गुजार लिए हैं और अभी भी किसी भी योजना को लागू करने की बजाय पूरे उत्तर प्रदेश को अपराधी पुलिस माफिया जंगलराज के हवाले करके जनता के लोकतांत्रिक आंदोलनों का दमन पुलिस की लाठी गोली और काले कानूनों के नाम पर किया जा रहा है पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि योगी और मोदी सरकार बेहद संवेदनहीन है किसानों ने दिल्ली के अंदर 115 दिन से ज्यादा बीत जाने के बावजूद अपने किसान आंदोलन को संचालित किए हुए हैं लेकिन अदानी अंबानी की दलाली में मदमस्त योगी मोदी सरकार तीन काले कानूनों को लाकर कारपोरेट के पक्ष में किसानों की जमीनों को छीनने की साजिश रच रही है तो दूसरी तरफ 300 से ज्यादा शहीद हो चुके किसानों के प्रति एक भी संवेदना का शब्द ना बोलकर किसानों को ही आतंकवादी खालिस्तानी और प्रायोजित आंदोलन बोलकर उनका अपमान किया जा रहा है पूरे देश के अंदर किसान आंदोलन को रोकने के लिए इन सरकारों ने पूरी सरकारी मशीनरी को दमन करने के लिए लगाकर अपने मंसूबों को साफ कर दिया है और आज समाजवादी पार्टी किसान आंदोलन और किसानों के साथ खड़ी है माननीय अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के अंदर किसानों के लिए जिन योजनाओं को शुरू किया गया था 2022 में सरकार में आने के बाद पुनः उन सारी योजनाओं को लागू कर किसान नेताओं की नीतियों को लागू किया जाएगा रामपुर से आए साइकिल यात्रियों के साथ पूर्व विधायक यशपाल चौधरी, पूर्व विधायक विनय तिवारी, पूर्व उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह, पूर्व विधायक आर ए उस्मानी, महामंत्री अंसार महलूद,डॉ जुबैर,आकाश लाला, प्रवीन यादव, अभय प्रताप सिंह बंटी, विप्लव कुमार सिंह सोनू, विजय पाठक, रामखेलावन भार्गव, मंजूराज यादव, अबरार मंसूरी, सुधाकर लाला, सर्वेश सिंह प्रकाश वर्ना शैलेंद्र सिंह राजेश पाल नरेश पाल रानूबाजप्ई मुलेश यादव प्रधान प्रेम शंकर प्रधान सलीम गाजी दयाराम यादव रसीद क़ुरैशी राहुल सिंह आदर्श बाबा सन्दीप वर्मा संगम सिंह प्रधान रामसागर पाल अभय सिंह रविशंकर कोरी, संग्राम सिंह, प्रशांत लाला, पंकज यादव प्रधान पप्पू सिंह, अभय सिंह आशु, मुलेश यादव, प्रेमशंकर यादव, संदीप यादव,समेत हजारों की संख्या में सपाई मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment